BPSC अभ्यर्थी पप्पू कुमार के पेन ड्राइव में हैं कई अहम सबूत, बोले- हाईकोर्ट में करेंगे पेश, होकर रहेगा Re-Exam

पप्पू कुमार ने दायर की है हाईकोर्ट में याचिका, 15 को होगी सुनवाई, आयोग और सरकार को हाईकोर्ट ने भेजा है नोटिस

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले बीपीएससी अभ्यर्थी राम कश्यप उर्फ़ पप्पू कुमार ने कहा है कि उनके पास एक पेन ड्राइव है और उस पेन ड्राइव में ऐसे-ऐसे सबूत हैं जिनसे बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार हिल जाएगी। वे इन सबूतों को पटना हाईकोर्ट में अपने वकील वाईवी गिरि के माध्यम से पेश करेंगे और उन्हें पूरा भरोसा है कि इन सबूतों को देखकर माननीय पटना उच्च न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा। रीएग्ज़ाम होगा।

इससे पहले मशहूर वकील वाईवी गिरि ने भी कहा था कि उन्होंने याचिकाकर्ता पप्पू कुमार की ओर से याचिका दायर कर दी है और जो सबूत हम अदालत में पेश करने जा रहे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा और बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से कराने का आदेश हाईकोर्ट दे सकती है। पप्पू कुमार ने कहा कि वे अदालत को बताएंगे कि कैसे व्हॉट्सएप और माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर प्रश्न पत्र लीक हुए। कैसे परीक्षा देने आई कई छात्राओं को पेपर नहीं मिल सका।

राम कश्यप उर्फ़ पप्पू कुमार ने यह भी बताया कि कैसे उन पर और दूसरे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। पप्पू कुमार ने यह भी बताया कि कैसे जब छात्र-छात्राएं राष्ट्र गान जन-गण-मन गा रहे थे तब पुलिस ने बीच राष्ट्रगान के दौरान संविधान और मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्हें डंडों से पीटा और गालियां दी। पप्पू कुमार ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर और मशहूर वकील वाईवी गिरि को धन्यवाद दिया कि उनका केस बिना एक रुपए लिए अदालत में लड़ा जा रहा है और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article