सिटी पोस्ट लाइव
रांची । श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा संचालित हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में पुत्रदा एकादशी के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जो देर रात तक क्रमानुसार चलता रहा। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही है। 12 बजे भोग अर्पित करने के बाद शंख आरती करके विश्राम के लिए मंदिर कर दिया गया। पुत्रदा एकादशी को मुख्य समारोह की तैयारी प्रारंभ की गयी।सायंकालीन विशेष अनुपम श्रृंगार किया गया। गुलाब के रूह से खाटूनरेश का मसाज किया गया।
सायंकाल को मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुरा मंदिर परिसर खाटूनरेश की जय-जयकारो से गूंज रहा था। रात्रि 7 बजे खाटूनरेश को ग्वाल भोग अर्पित कर पंचदीपो के पंच आरती की गयी। पुत्रदा एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे प्रारंभ हुआ। राहुल – कुमारी चांदनी शर्मा, कन्नन शर्मा ने खाटूनरेश के अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित कर खाटूनरेश के दरबार में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मोहराबादी निवासी शर्मा परिवार ने केशरिया पेड़ा, केशरिया दूध, केशरिया रबड़ी, फल, पंचमेवा, नारियल, मगही पान आदि का भोग अर्पित कर झारखण्ड राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की।