सिटी पोस्ट लाइव
विष्णुगढ़ । हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत चेडरा पंचायत के बिरहोर टोला के ग्राम चलांगा में प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं अंचलाधिकारी नित्यानंद दास के द्वारा मुखिया निर्मल कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी की उपस्थिति में, पुष की ठंडी रात में दिन बृहस्पतिवार को बिरहोर परिवार के बीच 20 कंबल का वितरण किया गया।
ठंड की वजह से किसी गरीब को परेशानी ना हो इसकी मध्य नजर मुखिया निर्मल कुमार के द्वारा दिन शुक्रवार को भी पंचायत भवन चेडरा में निर्धन परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर ब्लॉक कोआॅर्डिनेटर मुकेश कुमार, रोजगार सेवक सुधांशु शेखर, सुशील कुमार बरला, पंचायत सहायक सुनील कुमार इत्यादि गणमान्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।