SDO की पत्नी के संदिग्ध मौत मामले में भाई ने न्याय के लिए महाधरना का किया एलान

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग ।
हजारीबाग जिले के शिवपुरी कृष्णा नगर निवासी राजू कुमार गुप्ता ने अपनी बहन अनीता कुमारी के संदिग्ध मौत के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर 13 जनवरी 2025 को महाधरना का आयोजन किया है। राजू कुमार ने कहा की यह धरना नया समाहरणालय गेट के बाहर सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें न्याय की गुहार लगाने के लिए आम जनता, समाजसेवी, महिला संगठन, छात्र संघ, और राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है।

राजू कुमार गुप्ता का आरोप है कि 26 दिसंबर 2024 को उनकी बहन अनीता कुमारी को पूर्व एसडीओ अशोक कुमार और उनके परिजनों ने साजिश के तहत घर में जिंदा जलाकर मार दिया। ज्ञात हो की इस घटना को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। राजू कुमार गुप्ता का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को लगातार साक्ष्य और लोकेशन उपलब्ध कराए, लेकिन उनकी शिकायत को अनदेखा किया गया।

यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। राजू का आरोप है कि प्रशासन दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहा है और इसीलिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। धरने के आयोजक राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें न्याय चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मैं सभी सामाजिक संगठनों, मीडिया, राजनीतिक दलों, महिला मंडलों और छात्र संगठनों से अपील करता हूं कि इस संघर्ष में हमारा साथ दें।

इस मामले में स्थानीय लोगों के बीच भारी आक्रोश है। कई समाजसेवी संगठनों और राजनीतिक दलों ने इस धरने को समर्थन देने की बात कही है। लोगों का मानना है कि अगर इस तरह की घटनाओं में प्रशासन उदासीन बना रहा, तो अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।

Share This Article