सिटी पोस्ट लीइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के सत्याग्रह में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने भाग लिया और इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की घोषणा की। वरुण चौधरी दिल्ली से पटना पहुंचे और गर्दनीबाग धरना स्थल पर सत्याग्रह में शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वरुण चौधरी मौन व्रत पर बैठ गए और कहा, “इस पूरे मामले में अब बिहार में बड़े आंदोलन की योजना बनाई जा रही है। हम सभी छात्र संगठनों के साथ मिलकर इसे राष्ट्रीय स्तर पर फैलाएंगे।” उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बीपीएससी अभ्यर्थियों से माफी मांगनी चाहिए, लेकिन आज तक किसी से बात तक नहीं की गई।
वरुण चौधरी ने यह भी कहा, “पूरे बिहार में यह परीक्षा अब एक घोटाला बन गई है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा, “गुजरात में पहले यह गिरोह था, लेकिन अब बिहार इस गिरोह में सबसे आगे है।” एनएसयूआई अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका संगठन और पूरे भारत के छात्र संगठन इस आंदोलन में बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा “हम किसी भी परिस्थिति में उनके साथ रहेंगे और इस आंदोलन को जीतने तक साथ देंगे”।
उन्होंने कहा, “यह राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी इसी हाल में है। यह भर्ती निकलेगी नहीं और अगर निकली तो उसमें धांधली सामने आ जाएगी। पहले छात्रों को रिजल्ट आने से डर लगता था, लेकिन अब पेपर लीक और धांधली की वजह से छात्रों को परीक्षा देने के समय डर लगने लगा है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन अब नहीं रुकेगा और यह सियासत से दूर रहेगा। “देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आकर इन छात्रों से माफी मांगनी चाहिए थी,” उन्होंने कहा। आगे उन्होंने कहा, “मैं गर्दनीबाग प्रदर्शन स्थल पर एक घंटे से ज्यादा समय तक छात्रों के समर्थन में मौन बैठूंगा।”