बिहार में अपराधियों के होंगे और एनकाउंटर, बोले डीजीपी विनय कुमार

पिछले 10 दिनों में हुए हैं पांच एनकाउंटर

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बिहार में अपराधियों के और भी एनकाउंटर होंगे। विनय कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस की सक्रियता बढ़ी है। हम पहले से ज़्यादा सक्रिया है। जाहिर तौर पर जब पुलिस ज़्यादा सक्रिय हुई है, तो अपराधियों के साथ हमारे मुठभेड़ होंगे। अपराधियों के साथ एनकाउंटर की संख्या बढ़ेगी। डीजीपी ने कहा कि पुलिस की सक्रियता और बढ़ेगी और इसके साथ ही अपराधियों के साथ एनकाउंटर भी बढ़ेंगे।

उन्होंने संकेत दे दिया कि आने वाले दिनों में अपराधियों के साथ और भी मुठभेड़ होंगे। बता दें कि पिछले 10 दिनों में बिहार में पांच मुठभेड़ की घटना हो चुकी है, इसमें कई अपराधी मारे गए हैं। डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।

बता दें कि बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ही कुछ हफ्ते पहले ही में विनय कुमार को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।

विनय कुमार इससे पहले लंबे समय तक एडीजी, सीआईडी भी रह चुके हैं। विनय कुमार इंजीनियर हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की है। आईपीएस विनय कुमार मोतिहारी के एसपी रह चुके हैं। विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनका कार्यकाल दो साल के लिए होगा।

विनय कुमार बेहद शालीन स्वभाव के अधिकारी माने जाते हैं। हालांकि, अपराधियों मेंं उनके नाम का ख़ौफ रहता है। माना जा रहा है कि बिहार में पहले आईपीएस कुंदन कृष्णन को लाना और फिर विनय कुमार को डीजीपी बनाना अपराध पर लगाम लगाने की कवायद का हिस्सा है।

Share This Article