हिंदी सांस्कृतिक धरोहर, एकता और वैश्विक मार्गदर्शन की भाषा : राकेश कुमार मिश्र

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना द्वारा आयोजित विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर “वर्तमान समय में हिंदी की प्रासंगिकता” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र के द्वारा दीप जलाकर और पुष्प अर्पित करके किया गया। उद्घाटन के बाद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें शिशु, बाल और किशोर वर्ग के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रतियोगिता के बाद, विश्व हिंदी दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि हिंदी न केवल सांस्कृतिक गौरव और एकता की प्रतीक है, बल्कि यह दुनिया को मार्गदर्शन देने वाली भाषा भी है। हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा है और इसके कवियों, लेखकों, उपन्यासकारों, फिल्म निर्माताओं, पत्रकारों और धार्मिक गुरुओं ने इसे अपनी कृतियों और शब्दों के माध्यम से महत्व दिया है। हिंदी एक सरल, सहज और मधुर भाषा है, जिसे सीखना और बोलना आसान है। अतः हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि हम हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिव कुमार साहू, निभा सिंह, सविता शालिनी, सुशील कुमार शर्मा, धनंजय प्रसाद सिंह, आलोक कुमार, राकेश कुमार रंजन, अमित कुमार, सीमा सिंह, मधु मालती कुमारी, गुड्डू कुमार, अमृता सिन्हा, माधवी कुमारी, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार सहित अन्य प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित थे।

Share This Article