सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । भीम आर्मी के बोकारो महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने अपने साथियों के साथ उप विकास आयुक्त बोकारो,पुलिस अधीक्षक बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी चास से मिलकर उपहार स्वरूप एक भारत का संविधान का प्रस्तावना का एक प्रति भेट किय और नव वर्ष का बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही एसपी सर से चंदनकियारी में हुए दलित महिला के साथ घटना का विस्तार रूप से चर्चा हुआ, और केस देख रहे पधाधिकारी से सर ने फौरन बात कर मामले को संज्ञान में लिया और आश्वस्त किए की पीड़िता के साथ हर संभव न्याय होगा।जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे।
डीडीसी सर से मौशमी कहर को लेकर चर्चा हुई ।महाशय से हमने आग्रह किया की शहर में आलव का व्यवस्था जगह जगह किया जाए। साथ ही गरीबों आशाय लोगो के बीच जिला प्रशासन के तरफ से कंबल वितरण और किया जाय और जगह जगह आलाव का व्यस्था किया जाय इस पर सभी पधाधिकारी ने सहमति जताई। महोदय ने कहा मानव संसाधन समाज के लिए एहम है प्रशासन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम करेगी।बोकारो में किसी भी नागरिक को हताहत होने नहीं दिया जाएगा। मौके पर सुनील कुमार,जितेंद्र कुमार,विनय कुमार,भोलू,चंदन कुमार आदि शामिल थे।