सिटी पोस्ट लाइव
बरही । बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने गुरुवार को बरही प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बीडीओ जयपाल महतो व सीओ अमित किस्कू ने गुलदस्ता भेंटकर विधायक का स्वागत किया। इसके बाद विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विधायक यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो और अंचल अधिकारी अमित किस्कू को अपने कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि जनहित कार्य के लिए आम जनता को परेशान नहीं किया जाए।
विशेष रूप से पेयजल एवं स्वस्छ्ता विभाग के जेई, बिजली विभाग के जेई एवं सप्ताह में एक दिन प्रखंड कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि राशन कार्डधारियों को समय पर राशन दें। मनरेगा बीपीओ को योजनाओं का स्थल निरीक्षण व वेंडर से अवैध वसूली पर फटकार लगाई। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी, जीप उपाध्यक्ष किसुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जीप सदस्या प्रीती गुप्ता, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया शमशेर आलम बरही पश्चिमी, मोतीलाल चौधरी बरसोत, सरिता देवी केदारुत, नीलम देवी पंचमाधव, कुमारी मीरा गौरियाकरमा, मूर्ति देवी रानीचुवां, बीसीओ संजय यादव, बिजली जेई अभिषेक आनंद, सुरेंद्र रजक सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।