सिटी पोस्ट लाइव की खब़र का असर, पुलिस ने शुरू की पेपर लीक रैकेट की जांच

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: कल सिटी पोस्ट लाइव द्वारा यह खबर प्रकाशित की गई थी कि पीएमसीएच हॉस्टल में पेपर लीक का बड़ा रैकेट चल रहा है। जले हुए नोट और चौंकाने वाले कागजात मिले हैं। ओएमआर शीट मिली है। इसके बाद, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने सबको चौंका दिया है और अब हर किसी की नजर पुलिस की जांच पर है, क्योंकि यह घटना न केवल गंभीर है, बल्कि कई अहम सवाल भी खड़े करती है।

बता दें कि कल पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के चाणक्य हॉस्टल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी, जहां एक कमरे में लगी आग में न केवल मेडिकल के कागजात, एडमिट कार्ड और नीट के एडमिट कार्ड जलकर खाक हो गए, बल्कि 10 लाख रुपये से अधिक के नोट भी आग में जल गए। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अब तक कुछ अहम खुलासे हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि हॉस्टल के कमरे से भारी मात्रा में जलकर नष्ट हुए मेडिकल के दस्तावेज और ओएमआर शीट बरामद की गई हैं, साथ ही एक शराब की बोतल भी मिली है। इन घटनाओं से यह साफ हो गया है कि यहां कुछ गंभीर फर्जीवाड़ा हो रहा था। पुलिस की विशेष टीम मामले की जांच कर रही है, और इसके लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि अजय कुमार सिंह, जो 2022 में पीएमसीएच से पास हो चुका था, अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहा था, और अब वह फरार हो चुका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

इस घटना ने मेडिकल शिक्षा और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पटना सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच के प्रंसिपल के द्वारा कमरे को चेक किया गया। इस दौरान शराब की बोतले, 2 लाख 75 हजार जले हुए नोट, जले हुए दस्ताव़ेज बरामद हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि पीएमसीएच के प्रंसिपल व वार्डेन के द्वारा सबकी सुची बनाकर आवेदन दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि ” हमलोग प्रंसिपल से बात करेंगे कि जांच करके हमें दिया जाए कि इस कमरे में कौन रहता था, कब से रहता था, किस परिस्थिति में आग लगी थी, इन सबके संबंधन में पीएमसीएच से रिपोर्ट ली जाएगी।

इस घटना के खुलासे ने राज्य की चिकित्सा और शैक्षिक व्यवस्था को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, और अब सभी की नजरें पुलिस की जांच पर टिकी हैं। क्या सच में हॉस्टल में कोई बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा था! इस सवाल का जवाब पुलिस की जांच के बाद ही मिलेगा।

Share This Article