RJD सांसद का तेजस्वी यादव से अलग स्टैंड,बोले -हर जगह है इंडिया गठबंधन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के नेता ही तेजस्वी यादव के इस बयान से सहमत नहीं है कि इंडिया गठबंधन केवल लोक सभा चुनाव के लिए बना था.आरजेडी  के लोकसभा सांसद अभय कुशवाहा ने कहा है  हर जगह इंडिया गठबंधन की मौजूदगी है. यह सब हमारे स्तर की बातें नहीं हैं. ये बड़े स्तर की बातें हैं. बड़े नेता इसे देख रहे हैं. जो भी होगा, वह सब आपके सामने आ जाएगा, लेकिन इसमें दिक्कत कहां है? हर जगह इंडिया ब्लॉक की मौजूदगी है. ऐसा नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन अटूट है.”

 उन्होंने लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन पर हुई वोटिंग का हवाला देते हुए कहा, ” अगर उनका गठबंधन अटूट रहता, तो लोकसभा में उनके 300 से अधिक सदस्‍य थे, लेकिन पक्ष में वोट सिर्फ 269 वोट पड़े.” इससे आप समझ सकते हैं कि एनडीए कितना अटूट है. इस वोटिंग ने यह साबित कर दिया था. इंडिया गठबंधन की एकता के कारण वो 269 पर सीम‍ित हो गएगौरतलब है कि tejasvi यादव ने  बक्सर में कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम  के दौरान कहा था कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. बिहार में गठबंधन पर उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस के साथ पुराना गठबंधन है.  दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि उनकी पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी या नहीं. यह बाद में तय किया जाएगा कि वहां क्या कदम उठाना है.

Share This Article