चैलेंजर ट्रॉफी : पटना ने मऊ टीम को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

राज हाई स्कूल के खेल मैदान पर पटना के अभिनव के चौकों-छक्कों की बरसात देख झूम उठे दर्शक

Rahul
By Rahul
  • पटना ने 9.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना की क्रिकेट टीम ने डुमरांव स्थित राज हाई स्कूल के मैदान पर हुए डुमरांव चैलेंजर ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में मऊ को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हराया। मऊ टीम ने 130 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे पटना ने सिर्फ 9.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। पटना की तरफ से अभिनव उर्फ गोलू ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 30 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें चार चौके और आठ छक्के शामिल थे।

मऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनके इस फैसले का कोई फायदा नहीं हुआ। मऊ की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में मात्र 130 रन बनाये और पूरी टीम आल आउट हो गई। मऊ के लिए सुमित ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये। पटना की गेंदबाजी ने मऊ के बल्लेबाजों को दबाव में डालते हुए शुरुआत के पांच ओवरों में ही तीन विकेट झटक लिए। इस दबाव से मऊ की टीम उबर नहीं पाई और मैच समाप्त होने से पहले ही पूरी टीम आउट हो गई। पटना की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।

131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना की टीम ने मात्र 9.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। अभिनव ने अपनी तेज तर्रार पारी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। मऊ की टीम की ओर से बेचन यादव और मिथिलेश ने 1-1 विकेट लिया।

मैच के समापन पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना के अभिनव को अंग्रेजी शिक्षक अजितेश कुमार, मिस्टर मनोज, प्रिंस और चंकित श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया।

मैच का उद्घाटन डुमरांव नगर परिषद के ईओ मनीष कुमार, चेयरमैन सुनीता गुप्ता, उनके प्रतिनिधि सुमित गुप्ता और राज उच्च विद्यालय डुमरांव के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्र ने किया। इस मौके पर ईओ मनीष कुमार और चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने मैच की औपचारिक शुरुआत की और खेल आयोजकों को सराहा।

Share This Article