सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज । जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में जागरुकता हेतु जिला परिवहन कार्यालय, साहिबगंज से बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर जिले के सभी प्रमुख स्थानो, सरकारी कार्यालय, थाना क्षेत्र, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैम्पो टोटो स्टैंड, चौक चौराहे पर बाइक रैली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साहिबगंज जिले के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैम्पो टोटो स्टैंड, चौक चौराहे पर चालकों, बस ड्राइवर, कंडक्टरों को भी जागरूकत किया गया जिसका उद्वेश्य सभी वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता एवं जागरूकता फैलाना है।
हेलमेट, सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी उपकरण का प्रयोग के साथ यातायात नियमों का पालन करना है। सड़क पर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को कम करना तथा सड़क दुर्घटना में हो रहे मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास है। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बाइक रैली के माध्यम से पम्पलेट, बुकलेट, हैंडबिल वितरण कर आम जनमानस को जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ जिले भर में घूम-घूम कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा जागृत पुस्तिका, हैंडबिल, पम्पलेट वितरण का कार्य कराया जा रहा है।
जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जानकारी का अभाव न रहे एवं सभी वाहन चालक अपने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने वाहन चालको एवं आमजनों से अपील किया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें। सभी चालक मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने साथ ही चार पहिया या उससे अधिक के वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे, वाहन चलाते समय शराब का सेवन एवं नशे के हालत में वाहन ना चलाए, बिना ड्राइविंग लाइसेंस का वाहन का परिचालन ना करें समेत अन्य सभी यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।
अंतिम में मुख्य रूप से दो पहिया, चार पहिया वाहन पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु रिफ्लेक्टिव टेप परावर्तक पट्टी लगाया गया जिससे अँधेरा, कोहरा, कुहासा, वर्षा में दो पहिया, चार पहिया वाहन पर सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित परिवहन विभाग के लिपिक अभिषेक कुमार, जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, सड़क सुरक्षा योद्धा ओम प्रकाश पंडित मौजूद रहे।