सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज । समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस 2025 के सफल आयोजन एवं तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बीच बताया गया कि पिछले वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप 2025 में भी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह सिद्धो कान्हो स्टेडियम साहिबगंज में आयोजित किया जाएगा। वही बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य आयोजन स्थल सिद्धो कान्हो स्टेडियम में पूर्वाह्न 9:05 पर झंडोतोलन किया जाएगा।
जबकि समाहरणालय साहिबगंज में 10:10 बजे। विकास भवन साहिबगंज में 10:20 बजे। जैप-9 साहिबगंज में 10:30 बजे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:50 एवं अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज में 11:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।वहीं उपायुक्त ने संबंधित सरकारी कार्यालय एवं संस्थाओं के कार्यालय प्रधान एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण समारोह मुख्य झंडोतोलन के पूर्व करना सुनिश्चित करें।
इस क्रम में माल्यार्पण से संबंधित निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल सिद्धो कान्हो स्टेडियम में सिद्धो कान्हो प्रतिमा पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। गांधी प्रतिमा, सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, भगत सिंह बोस की प्रतिमा एवं डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद साहिबगंज द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर उप विकास आयुक्त साहिबगंज, चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा पर पुलिस उपाधीक्षक सदर द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। इस बीच संबंधित पदाधिकारी को पर्याप्त फूलमाला एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
राष्ट्रीय ध्वज झंडा बांधने, मुख्य समारोह स्थल पर बैठने अतिथि गणों के लिए व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक निर्णय लिए गए एवं पदाधिकारी को इसके लिए दायित्व सौंपा गया। इस बीच सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 26 जनवरी 2025 समारोह परेड का प्रबंध पुलिस अधीक्षक साहिबगंज द्वारा किया जाएगा। जिसमें जिला सशस्त्र बल,जैप-9 के जवान, जैप-9 की महिला पुलिस बल, जैप-9 की पुरुष बल एनसीसी महिला एवं पुरुष तथा वन विभाग के प्लाटून द्वारा परेड किया जाएगा।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया की परेड का पूर्वाभ्यास 18 जनवरी से 24 जनवरी तक होगा जिसमें सभी कैडेट्स को सार्जेंट मेजर पूर्व अभ्यास करायेंगे। इस बीच निर्णय लिया गया की 26 जनवरी को पूर्वाह्न 7:00 से 8:00 तक प्रभात फेरी की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के क्रम में परेड निरीक्षण हेतु वाहन, राष्ट्रीय गान हेतु गायन टोली परेड एवं सलामी में भाग लेने वाले एनसीसी के छात्रों,महिला कैडेट्स हेतु वाहन की व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिए गए।
बैठक के क्रम में झांकी से संबंधित भी आवश्यक निर्णय लिए गए जिसमें बताया गया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वन विभाग, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पहाङिया कल्याण विभाग, पुलिस सुरक्षा/पिंक पेट्रोल, जिला उद्योग केंद्र, श्रम विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, कृषि, खनन, भूमि संरक्षण, मत्स्य, जिला जनसंपर्क द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट खेल का आयोजन करने एवं एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित भी आवश्यक निर्णय लिए गए जहां बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संध्या 6:30 से टाउन हॉल साहिबगंज में किया जाना है। बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच अपने-अपने कार्यालयों में सफाई अभियान चलाएं इसके लिए उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल विमल सोरेन विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, शहर के गणमान्य एवं अन्य उपस्थित थे।