सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव । नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर में चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए मोटर पार्ट्स की एक दुकान से 2.20 लाख रुपये नकद की चोरी कर ली। यह घटना बीती रात पुराना भोजपुर के चौक इलाके में हुई, जिसे क्षेत्र का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है।
सुबह हुआ चोरी का खुलासा
दुकानदार तारकेश्वर चौरसिया को सुबह उस वक्त घटना का पता चला, जब वह दुकान खोलने पहुंचे। अंदर जाते ही उन्होंने देखा कि दुकान के पीछे की दीवार में वेंटिलेटर की ईंटें हटी हुई थीं और कैश बॉक्स का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने कैश बॉक्स की जांच की, तो उसमें रखे 2.20 लाख रुपये गायब मिले। यह रकम उन्होंने एक दिन पहले सामान खरीदने के लिए कैश बॉक्स में रखी थी।
जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह रात में दुकान बंद कर घर सोने चले गए थे। पुलिस को शक है कि इस घटना में दुकान के कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है।
डीएसपी ने किया निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव के डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित दुकानदार और स्टाफ से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली। उनके साथ सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ भी मौजूद थे।
डीएसपी ने दिए सख्त निर्देश
डीएसपी ने इसे पुलिस के लिए चुनौती मानते हुए नया भोजपुर ओपी की पुलिस टीम को फटकार लगाई। उन्होंने पुराना भोजपुर और आसपास के इलाकों में गश्त तेज करने के निर्देश दिए।
घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की गई। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
– अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव
हाल की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पुराना भोजपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।