सिटी पोस्ट लाइव
पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को कोई हल्के में लेता है, तो कांग्रेस उसे इससे कहीं ज्यादा हल्के में लेगी। तेजस्वी प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन की अस्तित्व पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद शकील अहमद खान ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन का गठन गोडसेवादी सोच को रोकने के लिए किया गया था। डिवाइड एंड रूल की राजनीति को समाप्त करना इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य था, और हम इस काम को जारी रखेंगे क्योंकि यह विचारधारा अब भी जिंदा है।” शकील अहमद खान ने यह भी स्पष्ट किया कि इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर कोई संशय नहीं है। उन्होंने कहा, “यह गठबंधन एक मजबूत एकजुटता का प्रतीक है और हम मिलकर इस विचारधारा का मुकाबला करेंगे।”
वहीं कांग्रेस की ओर से तेजस्वी यादव के इस बयान पर सख्त प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है, जिससे बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि राहुल गांधी की आगामी यात्रा 18 जनवरी को बिहार के कृष्ण मेमोरियल में होगी, जहां वे लोगों से सीधा संवाद करेंगे। यह यात्रा बिहार की राजनीति में कांग्रेस का प्रभाव बढ़ाने और लोगों से सीधे संवाद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।