सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । विधायक श्वेता सिंह और किमश नेता संग्राम सिंह ने सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर वार्ता की। इस अवसर पर श्वेता सिंह एवं संग्राम सिंह ने सर्व प्रथम बोकारो वासियों के तरफ से नए वर्ष की शुभकामना दी साथ ही जनहित में लंबित अहम 20 सूत्री बिंदुओं पर चर्चा किया। वर्तमान समय में बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया में सक्रियता बढ़ाने के संदर्भ में बात हुई और बोकारो की जनता के हित में आवाज उठाते हुए सिंह ने कहा कि प्रबंधन को जनता के रोजगार हित में कब से कार्य शुरू होगा।
सेल बोकारो स्टील प्लांट की ग्रीन फील्ड परियोजना जिससे कि प्लांट का उत्पादन 12 मिलियन टन पहुंचेगा जिसके कारण राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ साथ क्षेत्र की जनता के लिए भी रोजगार और विकास का लाभ सुनिश्चित होगा यह कार्य कब तक शुरू होगा और कब तक यह कार्य धरातल पर उतरेगा। इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए अभी तक क्या प्रतिक्रिया हुई है इसे जनता के बीच में साझा करे। बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन का बोकारो एयरपोर्ट कब से शुरू होगा अगर विलंब है तो क्या कारण है। बोकारो सेल प्रबंधन जल्द से जल्द एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को एयरपोर्ट के संचालन हेतु जो राशि का भुगतान करना है इसे कब तक किया जाएगा।
ज्ञात हो कि राउरकेटा सेल प्रबंधन द्वारा वहा निर्मित एयरपोर्ट का राशि एयरपोर्ट ऑथोरिटी आॅफ इंडिया को भुगतान कर दिया गया है जहां जनता के लिए विमान सेवा अब शुरू होने जा रही है। इन सभी मामलों को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करे और जल्द से जल्द जनहित में एयरपोर्ट को शुरू करवाए। बोकारो स्टील प्रबंधन एवं झारखंड प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सांझा पहल पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात थी लेकिन वर्तमान समय तक यह कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया है अगर यह कार्य करने के लिए झारखंड प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन तैयार नहीं है तो यह जमीन राज्य सरकार को दिया जाए राज्य सरकार इसको प्राथमिकता में रखते हुए यह कार्य जल्द से जल्द जनता के हित में धरातल पर उतारने के लिए सकारात्मक पहल सुनिश्चित करेगी।
श्रीमती सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां राज्य की महागठबंधन की सरकार पुन: बोकारो को एक विकसित मानचित्र पर लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं जहां राज्य सरकार ने बोकारो को एक मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बनवा रही हैं ऐसे सकारात्मक पहल बोकारो स्टील प्रबंधन भी यहां के रैय्यत और विस्थापित लोगों के हितों में पहल कर सकती है जैसे यहां शहर के अंतर्गत खाली पड़ी जमीनें यहां के विस्थापित और व्यावसायिको को आवंटित किया जाए।
श्रीमती सिंह ने कहा कि बोकारो सेल प्रबंधन बोकारो के इंडस्ट्रियल एरिया को सुदृढ़ करने के लिए एक आनुषंगिक इकाई का गठन करे जिससे कि सेल के द्वारा कलर कोटेड शीट एवं अन्य फिनिश्ड प्रोडक्ट का उत्पादन करने में यहां की इंडस्ट्री को प्राथमिकता दे जिससे कि व्यापार और रोजगार दोनों में वृद्धि होगी और मजदूर वर्ग सम्पन्न बनेगा। श्रीमती श्वेता सिंह ने कहा कि सेल प्रबंधन यहां की जनता के जनभावना को समझे और बोकारो के विकास में राज्य सरकार का हृदय खोल कर साथ दे ताकि बोकारो का परचम भारत ही नहीं पूरे विश्व में लहराएगा।