सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग । आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कृषि विभाग की ओर से मशरूम की खेती को लेकर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच आईसेक्ट विश्वविद्यालय में किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार, एचओडी डॉ सत्यप्रकाश विश्वकर्मा सहित अन्य ने इसे लेकर विवरणिका जारी किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि मशरूम विटामिन और मुख्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
साथ ही यह कुपोषण और खून की कमी दूर करने के लिए भी कारगर है। ऐसे में प्रशिक्षण पाकर आमदनी का इसे बेहतर जरिया बनाया जा सकता है। वहीं कुलपति प्रो पीके नायक ने कहा कि आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करने से ना सिर्फ उत्पादन अधिक होता है बल्कि गुणवत्ता भी बरकरार रहती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षार्थियों को मशरूम उत्पादन को लेकर कई अहम जानकारियां मिलने वाली है, जिससे आने वाले समय में उनके लिए आय का बेहतर स्त्रोत बन सकता है।
कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों की शिरकत होगी, जिनके माध्यम से प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। इच्छुक विद्यार्थी, किसान, महिला या अन्य लोग आईसेक्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईसेक्ट युनिवर्सिटी झारखंड डॉट एसी डॉट इन पर जाकर पंजीकरण कर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। पंजीयन शुल्क 500 रूपए निर्धारित है।
बताते चलें कि इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आयोजन सचिव डॉ अरविंद कुमार, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, सह-समन्वयक प्रभात किरण, फरहीन सिद्दीकी व प्रतिभा हेंब्रम को बनाया गया है। कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए 7905020152, 7860616189 या 9546548807 पर संपर्क किया जा सकता है।