सिटी पोस्ट लाइव
पटना: एकतरफ़ राज्य में सियासी अटकलों का बाज़ार गर्म है, वहीं दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह-सुबह राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां से मिलने राजभवन पहुँच गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने राजभवन क्यों गए हैं, इस बारे में सरकार या जनता दल यूनाइटेड की तरफ़ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस बारे में पूछने पर कई जदयू नेताओं ने कोई जानकारी न होने की बात कही है। बता दें कि एकतरफ़ तो राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को दिए गए साथ आने के ऑफ़र की चर्चा नीतीश कुमार के बार-बार अब इधर-उधर नहीं जाएंगे, कहने के बाद भी खत्म नहीं हुई है।
वहीं दूसरी तरफ़ हाल ही में, बीपीएससी रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर विपक्ष के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला था। विधायकों ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की थी और राज्यपाल को BPSC 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी और पेपर लीक के आरोपों से अवगत कराया था।
हालांकि अब तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि नीतीश कुमार बीपीएससी रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के सिलसिले में राज्यपाल से मिलने गए हैं या फिर किसी दूसरे मसले पर चर्चा करने गए हैं।