सोशल पुलिसिंग के तहत आयोजित फुटबाल मैच में चैनपुर ने 1-0 से जीता फाइनल

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
चैनपुर ।
चैनपुर में शोशल पुलिसींग के द्वारा आयोजित फुटबॉल टूनार्मेंट में चैनपुर की टीम ने झरगांव को 1-0 से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। यह टूनार्मेंट गुमला पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग पहल के तहत आयोजित किया गया था। नपुर के लुथरन मैदान में आयोजित इस टूनार्मेंट के फाइनल मुकाबले में चैनपुर की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और झरगांव को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि चैनपुर एसडीपीओ ललीत मिना ने शील्ड देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम झरगांव को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसडीपीओ ललीत मिना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा नशा, साइबर क्राइम और अन्य सामाजिक बुराइयों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इन बुराइयों से बचाएं और उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करें। इस आयोजन में चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, उप प्रमुख प्रमोद खलखो, एसआई दिनेश कुमार और बेंदोरा पंचायत मुखिया शुशिल दिपक मिंज सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share This Article