सिटी पोस्ट लाइव
मुरी/सिल्ली । मुरी निवासी मोहन सहीस लगभग 15 वर्षों से डांस सीख रहे है और सीखा भी रहे हैं। सन 2022 में उन्हें आर्ट्स ऑफ कल्चर की ओर से पूरे भारत में आयोजित भारतीय प्रभात संगीत नृत्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के पश्चात रावा रत्न से सामनित किया गया। जहां इंदौर, गुजरात, यूपी, एमपी, आसाम, बांग्लादेश जैसे टॉप 10 अभ्यार्थियों को पश्चिम बंगाल कोलकाता में फाइनल में बुलाया गया और सबको पीछे छोड़ कर जीत हासिल की, जिसके लिए उन्हें आर्स्ट ऑफ कल्चर की तरफ से रवा रत्न से सम्मानित किया गया एवं विश्व रतन से भी सम्मानित किया गया।
सन 2023 में उन्होंने परस्तीजायस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड भी बनाया। रांची में सांसद संजय सेठ जी के द्वारा आयोजित संसद सांस्कृतिक महोत्सव में भी सिल्ली विधानसभा की ओर से उन्होंने मनमोहक प्रदर्शन देकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और अपने सिल्ली विधानसभा के क्षेत्र को गौरवशील होने का पात्र बनाया एवं सिल्ली में अपनी राज्य एवं देश के पारंपरिक संस्कृति को हर साल प्रस्तुत करने वाली गूंज महोत्सव में भी उन्होंने प्रत्येक वर्ष अपना मनमोहक प्रदर्शन करते हुए 2023 के गूंज महोत्सव में उन्हें तत्कालीन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जी के हाथों सम्मानित किया गया।
वर्ष 2023 में उन्हें हाल ही में आयोजित जी बांग्ला टीवी चैनल में होने वाले डांस रियलिटी शो में डांस बांग्ला डांस में प्रतिभागी के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता एवं नृत्य महागुरु मिथुन चक्रवर्ती के सामने उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं विशिष्ट अभिनेत्री मौनी रॉय एवं बंगाली फिल्म के अभिनेता एवं अभिनेत्री ने इनके नृत्य के लिए उनको सराहा एवं अपने नृत्य कला को भी साथ ही साथ प्रस्तुत किया। मुंबई जैसे महानगर में भी उनको कोरियोग्राफी के लिए बुलाया गया एवं उन्होंने स्टार किड्स सीरियल में कोरियोग्राफ किया।
देश विदेश में उन्हें अपनी प्रस्तुति देने के लिए भी बुलाया गया है लेकिन किसी तरह का सहयोग न मिलने के कारण वे अपनी प्रस्तुति देने में असक्षम रहे। इसी बीच राज्य सरकार के पदाधिकारियों के बीच भी उन्होंने अपनी समस्या रखी एवं उसे लिखित रूप में दिया लेकिन उनको किसी तरह का कोई सहयोग नहीं मिला।