सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के वरिष्ठ मंत्री दिलीप जायसवाल ने आज बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर रीएग्ज़ाम कराने के संकेत दे दिए हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा है कि सरकार जांच करा रही है। जांच अभी पूरी नहीं हुई है।
यदि जांच के दौरान कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो परीक्षा को रद्द भी किया जा सकता है।
पत्रकारों से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह अलग बात है कि परीक्षा हो चुकी है, लेकिन जांच जारी है। यदि जांच में कुछ भी गड़बड़ी सामने आई तो पूरी परीक्षा रद्द की जा सकती है।
उधर रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर दो जनवरी से आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर से भी सरकार निपटने की तैयारी में है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने धमकाने के अंदाज़ में कहा है कि नीतीश कुमार को सूई देना अच्छी तरह से आता है। नीतीश कुमार जिसे सूई देते हैं, वह कहता है आह, और लोग कहते हैं कि वाह।
नीरज कुमार के बयान और पुलिस की ओर से लगातार प्रशांत किशोर के ख़िलाफ़ दर्ज की जा रही एफ़आईआर से साफ़ है कि सरकार प्रशांत किशोर से सख्ती से निपटने की तैयारी में है।