सिटी पोस्ट लाइव
सुपौल: सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज में मंगलवार रात चीता प्रजाति के एक जंगली जानवर ने आतंक मचा दिया। इस जानवर ने कई लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें 19 वर्षीय नंदन कुमार और वन विभाग के कर्मी राजेश कुमार यादव सहित कुल 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग और डायल 112 पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बसंतपुर सीओ और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। हालांकि, वन विभाग के पास रेस्क्यू के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे।
गांववालों ने बताया कि जब पड़ोसी के घर से शोरगुल सुनाई दिया, तो लोग घबराकर वहां से भागने लगे। वहीं, शाम को एक महिला पूजा करने के लिए मंदिर के कमरे में गई थी और वहां पहुंचते ही उसने देखा कि एक चिता बुरी तरह से आतंक मचाने के लिए मंदिर कमरे के पास आ चुकी है। सभी लोग भयभीत थे और किसी तरह महिलाएं ने दरवाजा बंद कर उस चिता को कमरे में कैद कर दिया। महिलाओं ने इस घटना की सूचना गांववालों को दी और तुरंत सब लोग इकट्ठे हो गए।
सबसे पहले, गांववालों ने बिन्डीलेटर को बंद किया, लेकिन चिता में इतनी ताकत थी कि उसने टीन की छत को तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान कुछ गांववाले घायल हो गए। यह घटना गांव में डर का माहौल पैदा कर गई, और लोगों के बीच खौफ का माहौल बन गया। कई लोग चिता के हमले से चौंक गए और समझ नहीं पाए कि यह किस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। अब गांववालों की चिंता यह है कि अगर इस चिता को जल्द काबू नहीं किया गया, तो यह किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है।
इस दौरान, जानवर ने भगवानपुर पंचायत के पीआरएस शिवरंजन कुमार पर भी हमला किया, लेकिन उनकी जैकेट फट गई और वह सुरक्षित बच गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग के कर्मी चेतन आनंद का कहना है कि रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल है, क्योंकि संसाधनों की कमी है। बसंतपुर सीओ ने बताया कि यह चीता प्रजाति का बच्चा हो सकता है, जिसे पकड़ने के लिए टीम काम कर रही है।न