सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत GPFT प्रथम बैच का प्रशिक्षण जारी

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव ।
बड़कागांव प्रखंड के बीपीआरओ हॉल में सबकी योजना सबका विकास अभियान (GPDP) 2024 के निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड समन्वयक-सह- मास्टर ट्रेनर आशिष कुमार पासवान और अरुण कुमार पासवान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन दल सहित मास्टर प्रशिक्षकों ने सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य (प्रति पंचायत) वी०पी०आर०पी० की एक सदस्य ,जल सहिया एवं पंचायत सहायक को दूसरे दिन का प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर ट्रेनर ने बताया कि पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है। 2025-26 के लिए सबकी योजना सबका विकास (GPDP) तैयार करने हेतु जन योजना चलाने के उद्देश्य से ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई। पंचायत स्तर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है।

जिसमें मनरेगा, बाल विकास,15 वें वित्त, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ 19 विभागों से 15 वें वित्त आयोग के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी। प्रखंड कार्यालय द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कुल 4 बैचों में प्रति बैच का 3 दिवसीय प्रशिक्षण, 06 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक चलाया जा रहा है। इसमे ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य(प्रति पंचायत), स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया,एक वीपीआरपी मेम्बर प्रशिक्षत किये जा रहे हैं जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे।

प्रशिक्षण सत्र में पी.पी.टी के माध्यम से पंचायत राज व्यवस्था, 15 वित्त आयोग में योजनाओं का कार्यान्वयन ,मनरेगा,ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन एवं जीपीडीपी में पेयजल की योजनाओ के चयन की प्रकिया को विस्तार से समझाया। मास्टर ट्रेनर द्वारा पंचायत राज व्यवस्था ग्राम सभा की सशक्त बनाने, ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन एवं जीपीडीपी तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड संसाधन दल सहित पंचायत सहजकर्ता दल के सभी सदस्य उपस्थित थें।

Share This Article