सिटी पोस्ट लाइव
विष्णुगढ़ । हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत दामोदर घाटी निगम के कोनार डैम में विस्थापितों के अवशेष जमीन में सोलर परियोजना का अधिष्ठापन दामोदर घाटी निगम विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है। जिससे विस्थापित ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। विस्थापित ग्रामीणों के द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को दिए हुए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि अधिग्रहित जमीन पर यदि 5 साल तक कार्य नहीं किया जाता है।
तो वह जमीन रैयतदारों को वापस कर दी जानी चाहिए , परंतु अधिग्रहित भूमि 70 वर्षों से बंजर पड़ी हुई है, जिस पर डीवीसी के द्वारा सोलर परियोजना लगाने का कार्य जारी है, जो मनमानी तरीके से किया जा रहा है। अगर इसे बंद नहीं करवाया गया तो हम सभी विस्थापित ग्रामीण बाध्य होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी 2025 को कोनार डैम के समक्ष करेंगे। जिसकी विधि व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेवारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग की होगी। जिसकी अपील ग्रामीणों के द्वारा आवेदन के माध्यम से की गई है।