अफीम के साथ 5 गिरफ्तार, एक लाख नकद बरामद, भेजा गया जेल

एक लाख नगद, एक कार, मोटरसाइकिल जब्त, 700 ग्राम अफीम बरामद

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग ।
हजारीबाग पुलिस ने केरेडारी में मिले इनपुट के आधार पर पहली बार अफीम कारोबार से जुड़े आपूर्तिकर्ता, खरीदार और मध्यस्थ को पकड़ा है। कुल पांच लोग पकड़े गए हैं और इनके पास से एक लाख नगद, एक कार, मोटरसाइकिल जब्त किया गया। मौके से 700 ग्राम अफीम बरामद किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि केरेडारी का बैजनाथ पूरे टीम में मध्यस्थ की भूमिका में है और वह उत्तर प्रदेश में अफीम मामले में जेल जा चुका है।

जेल में ही बैजनाथ की दोस्ती उत्तर प्रदेश से आए तस्कर जो शाजहांपुर के है उनसे हुई थी। बैजनाथ के बुलावे पर ही तस्कर हजारीबाग आए थे और अफीम खरीदने के दौरान पकड़े गए। अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी धाना क्षेत्र के तरहेसा से मनातू जाने वाली सड़क में कुछ लोग मोटरसाईकिल से अवैध अफीम लेकर जाने वाले है।

सूचना का सत्यापन हेतु एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में उक्त सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल न०-जे एच 13 बी 9829 को रोका गया तो मोटरसाईकिल चालक भागने लगा। भागने के कम में मोटरसाईकिल चालक को पकड़ लिया गया और मोटरसाईकिल का डिक्की जांच की गई तो पाया कि उक्त मोटरसाइकिल के डिक्की में एक काले रंग का प्लास्टिक में रखा हुआ 700 ग्राम अफीम और एक लाख रूपया नकद पाया गया। मोटरसाइकिल चालक से पूछ-ताछ करने पर अपना नाम बैजनाथ महतो बताया।

गिरफ्तारी व्यक्ति से जब पूछ-ताछ किया गया तो यह बताया कि जगेश्वर दांगी चतरा से अफीम खरीदकर आ थे और उत्तर प्रदेश के दो व्यक्ति जिसका मोबाइल नं0- 8009060839 जिसका नाम नहीं जानते है, उनसे शाहजहापुर जेल जाने के क्रम में मुलाकत हुई थी, उनको चौपारण में उस अफीम को उपलब्ध करा देना था। जिसे गिरफ्तार किया गया उनका नाम अतीक अली, मो. अफनान, और सनावर है सभी जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश रहने वाले हैं।

Share This Article