सिटी पोस्ट लाइव
सहरसा: बिहार के सहरसा में ढोल-नगाड़ों के साथ ओपन खेलो इंडिया खेलों इंटरनेशनल चैंपियनशिप के विजेता बच्चों का स्वागत किया गया और फूलों की बारिश हुई। ये बच्चे कोई सामान्य बच्चे नहीं हैं, बल्कि इन बच्चों ने कई देशों के खिलाड़ियों को मात देते हुए 15 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं और अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है। ये बच्चे छोटे दिखने में तो लगते हैं, मगर इनके अंदर की फाइटिंग स्पिरिट कुछ ऐसी है कि सामने वाले चौंक जाते हैं।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित ‘ओपन खेलो इंडिया खेलों इंटरनेशनल चैंपियनशिप’ में बिहार के सहरसा जिले के 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन बच्चों ने काता और कुमीते (फाइट) में कुल 15 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर सहरसा और पूरे भारत का नाम रोशन किया है।
गोल्ड मेडल विजेताओं में तेजस्व राज (50 किलो), अनन्या बटाब्याल (40 किलो), कुमारी श्रेष्ठा (30 किलो), श्रीयुग कुमारी (30 किलो), नव्या आनंद (35 किलो) सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। इन सभी ने डबल गोल्ड मेडल जीतकर सभी को हैरान कर दिया। इसके अलावा मोo इनताज, मौसम कुमार, साकेत विश्वास, अवनीश कुमार, अदविक झा और राम कुमार ने भी अपनी बेहतरीन क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में इरान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भारत सहित पांच देशों के खिलाड़ी शामिल थे। भारत के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और संघर्ष से इन देशों के खिलाड़ियों को हराया और सहरसा जिला का नाम पूरे देश में फैलाया। कोच इरशाद और मार्शल आर्ट कराटे क्लास के डायरेक्टर इस्तेखार राही ने कहा “आज हम सभी बहुत खुश हैं, क्योंकि इन बच्चों ने न सिर्फ सहरसा, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। इनकी मेहनत और लगन ने हर किसी को चौंका दिया है।”