प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस पर हुआ था हमला

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: प्रशांत किशोर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पटना में उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस पर हमला, सरकारी कामकाज में बाधा डालना और सिविल कोर्ट में हंगामा करना शामिल है। इस मामले में प्रशांत किशोर पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 191(2), 190, 106, 115, 117, 132 और 61 के तहत आरोप लगाए गए हैं। 

यह घटना तब हुई जब पटना सिविल कोर्ट से प्रशांत किशोर को पुलिस जेल ले जा रही थी, इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि प्रशांत किशोर खुद पुलिस की गाड़ी पर ही प्रेस कांफ्रेंस करने लगे थे। इस बीच, उनके समर्थकों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि प्रशांत किशोर के खिलाफ इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रशांत किशोर पुलिस की गाड़ी पर खड़े होकर प्रेस कांफ्रेंस करते नजर आ रहे हैं, और उनके समर्थकों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी (FIR) की प्रति जारी कर दी है। यह मामला राज्य में कानून के पालन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता उत्पन्न करता है।

हालांकि प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ चुकी है, लेकिन वह अनशन तोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, बावजूद इसके वह अपने निर्णय पर अड़े हुए हैं। इस कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए उनकी पत्नी को दिल्ली से बुलाया गया था, लेकिन इस प्रयास के बावजूद कोई हल नहीं निकल सका।

Share This Article