सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए थे। वहीं आज शाम को दूसरी बार था जब फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। किसी भी चीज की हताहत होने की ख़बर नहीं है। वहीं सुबह करीब 6 बजे के आस-पास भूकंप के झटके पटना, मुजफ्फरपुर और अन्य जिलों में महसूस किए गए। सुबह सुबह .झटके इतने तेज थे कि डर के मारे लोग घर से बाहर निकल गये थे। बहूमंजिला इमारत में रहनेवाले लोगों को अधिक झटके महसूस किये। नेपाल से सटे जिलों में अधिक तीव्रता महसूस की गई।
शिवहर में 7.1 तीव्रता बताई जा रही थी तो सहरसा, सुपौल, पूर्णिया में भूकंप के झटके महसूस हुए। बिहार की राजधानी पटना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई जगह लोग घर से बाहर निकल गए। यहां रिक्टर स्केस पर तीव्रता 5.3 मापी गई। यहां भी फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 6:36में भूकंप के झटकों से कई इलाकों की धरती हिल गई। इस दौरान अधिकांश लोग सोए हुए थे।
लोग झटके महसूस होने के बाद अपने घरों से बाहर निकल गए। मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बिहार और भारत ही नहीं, बल्कि विश्व इतिहास में भी ऐसी तीव्रता वाले भूकंप बहुत कम ही दर्ज किए गए हैं। बिहार में अब तक का सबसे खौफनाक भूकंप 1934 का था। 15 जनवरी, 1934 को आए इस प्रलयकारी भूकंप की यादें आज भी लोगों को डराती हैं। तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.4 मापी गई थी।