सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । सेक्टर 4 जी के आवास संख्या 4111 मे एक 40 वर्षीय युवक ने पारिवारिक विवाद मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की पहचान निशांत कुमार उरांव के रूप मे हुई है जो मूलत: गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के बेती गांव का निवासी था। मालूम हो की मृतक फिलहाल सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 जी के आवास संख्या 4111 मे अपने बड़े भाई दीपांश उरांव के साथ रहता था मृतक का भाई दीपांश ने बताया की वह अपने भाई निशांत पर घर छोड़कर गांव चला गया था जब आज पहुंचा तो अंदर से घर का दरवाजा बंद पड़ा था, खुलवाने पर उसने कोई रिस्पांस नहीं दिया तो दरवाजा खोल कर जब देखा गया तो वह पंखे से लटका हुआ था।
इसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई के मुताबिक वह तनाव मे था चूंकि वह बेरोजगार था, इस कारण उसका विवाद मां से होते रहता था, मां आक्रोशित होकर कुछ दिनों से बहन के यहां रह रही है। वही थाना के दरोगा आवेन्द्र कुमार साव ने बताया की पुलिस जांच कर रही है।