प्रशांत किशोर की हालत चिंताजनक, ICU में ले जाया गया

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसी) की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत सोमवार देर रात अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया। 2 जनवरी से गांधी मैदान में अनशन पर बैठे पीके को उपचार के लिए एंबुलेंस के साथ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर निगरानी रख रही है।

सूत्रों के अनुसार, शेखपुरा हाउस में 51 सदस्यीय टीम की बैठक होने वाली है, जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि प्रशांत किशोर अपना अनशन कहां से जारी रखें। साथ ही पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर रखी है और खबरों के अनुसार, पुलिस पीके को धरने के लिए किसी अन्य स्थान पर अनुमति नहीं देगी। वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की स्थिति में यह बिगाड़ एक नया मोड़ लेकर आई है। वे पिछले 5 दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात के बाद पुलिस ने करीब 10 थानों की टीम के साथ गांधी मैदान पर छापेमारी की और प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया। प्रशांत किशोर के इस आंदोलन को लेकर बिहार में एक नई राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है, जिससे अब प्रशासन और सरकार के रवैये पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा पहले हाई कोर्ट जाएये। बीपीएससी को यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब देखना ये होगा कि इसपर हाई कोर्ट क्या निर्णय लेती है।

Share This Article