पुलिस ने चोरी गए बुलेट की खरीद-बिक्री करते पांच युवकों को पकड़ा, भेजा जेल

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग ।
सदर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार श्याम भवन निवासी पंकज कुमार गुप्ता ने सदर थाना को आवेदन देकर बुलेट मोटरसाईकिल चोरी होने की जानकारी थाने को दी थी। उनके आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या-467/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में रविवार को गश्ती दल को सूचना मिली की शहर के मोटरसाइकिल चोर मो कैफ, कशाई मुहल्ला, सुभाष मार्ग, हजारीबाग अपने साथियों के साथ चोरी का एक बुलेट मोटर साईकिल वेल्स ग्राउण्ड के पीछे छिपकर बेचने के फिराक में है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए वेल्स ग्राऊण्ड के पीछे से उक्त कांड में चोरी गए बुलेट मोटरसाईकिल के साथ मो कैफ और खरीद बिक्री में सहयोग करने वाले पाँच सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनलोगो के निशानदेही पर सोमवार को संत कोलंबस कॉलेज मैदान के पीछे झाड़ी से एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है। ये लोग हजारीबाग शहरी क्षेत्र से कई मोटरसाईकिल चोरी किये तथा कबाड़ी एवं अन्य लोगों को बेच दिये है।

पकड़ाये गये अभियुक्तो को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में मो कैफ आलम, सुभाष मार्ग थाना-सदर, शशिकान्त पाण्डेय, सुल्ताना, थाना- कटकमदाग, सुरेश प्रसाद, ग्राम – पेटो, थाना-दारू, गुलाब कुमार, ग्राम ईरगा,थाना- दारू, अमर प्रताप सिंह, ग्राम-विष्णुगढ़, थाना-विष्णुगढ़, धीरज कुमार गुप्ता, ग्राम – छोटका ईरगा, थाना- दारू सभी जिला- हजारीबाग शामिल हैं। छापामारी दल में पुनि-सह-थाना प्रभारी सुभाष सिंह, सदर थाना, हजारीबाग, पुअनि विपिन कुमार वर्मा, रमेश चन्द्र हजाम, राहुल कुमार, नन्द किशोर दास और आरक्षी 440 मनीष कुमार चंदेल शामिल थे।

Share This Article