धनसोई में सिलेंडर फटने से झोपड़ी और सामान जलकर राख, महिलाएं सुरक्षित

फायर ब्रिगेडकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद पाया आग पर काबू

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। धनसोई थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, और सभी महिलाएं सुरक्षित बच गईं। हालांकि, इस घटना ने बड़ी आग का रूप ले लिया, जिससे घास-फूस की झोपड़ी और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों के अनुसार, स्थानीय निवासी गुड्डू साह के घर की महिलाएं खाना बना रही थीं। सिलेंडर में गैस रिसाव हो रहा था, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आग जलाई। शुरुआत में सिलेंडर की आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग ने तेजी से झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। स्थिति बिगड़ती देख महिलाएं बच्चों को लेकर घर से बाहर भाग गईं और मदद के लिए चिल्लाने लगीं।

ग्रामीणों ने आग की भयावहता देखकर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इस हादसे में झोपड़ी पूरी तरह जल गई, जबकि अन्य सामानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Share This Article