सिटी पोस्ट लाइव : पटना से आरा-बक्सर जाना मुश्किल हो गया है. कोईलवर से कनहौली तक रविवार को भीषण जाम से लोग बेहाल रहे. करीब 7 घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे. सकड्डी-नासरीगंज हाईवे पर भी बालू लदे ट्रकों की वजह से जाम लगा रहा.जाम छुड़ाने के लिए सुबह छह बजे से ही कोईलवर थाना के चौकीदार से लेकर डीएसपी को सड़क पर उतरना पड़ा, लगभग सात घंटे बाद जाम से थोड़ी राहत मिली. जाम छुड़ाने में पुलिस के पसीने छुट गये. सकड्डी-नासरीगंज हाईवे पर सकड्डी मोड़ से सहार तक बालू लदे ट्रको की लंबी लाइन लगी रही.
जल्दी निकलने की होड़ में पटना-बक्सर फोरलेन हाईवे पर जाम शुरू हुआ, जिसका असर हुआ- सिक्सलेन पुल का पटना जाने वाला लेन में भी वाहनों का रेला लग गया. सिक्सलेन पुल का कोईलवर और आरा जाने वाले लेन में शनिवार से ही बालू लदे ट्रकों से जाम था.एक लेन पहले से जाम होने पर पटना से आरा की ओर जाने वाले वाहनों का रांग साइड में घुसना शुरू हुआ. देखते ही देखते दोनों लेन में ऐसा जाम लगा, जिससे कोई भी वाहन सात घंटे तक टस से मस नहीं हुए. कम विजीविलिटी होने के कारण जो वाहन जहां थे थम गए.
पुराने लोहा पुल पर भी भीषण जाम हो गया, जिससे जाम में सैकड़ों छोटी वाहनों के साथ एक दर्जन से ज्यादा एम्बुलेन्स फंस गई. इस रोड पर पहलीबार महाजाम नहीं लगा है.आये दिन जाम लग रहा है.जाम के डर से लोगों ने पटना से आरा बक्सर सड़क मार्ग से जाना बंद कर दिया है.लोग ट्रेन से सफ़र कर रहे हैं.