सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली से एलजेपी की सांसद वीना देवी को गोली मार देने की धमकी मिली है.अज्ञात व्यक्ति ने संसद को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है.वीणा देबी के अनुसार उनको एक ही नंबर से कईबार phone आया. कॉल करने वाले ने कहा कि तुमको गोली मार देंगे. लोजपा सांसद ने मुजफ्फरपुर के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन मिलते ही सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
\ वीणा देवी के अनुसार रविवार को 12.36 बजे मेरे मोबाइल पर 8539019720 नंबर से अज्ञात लोगों ने कई बार कॉल किया.वो दिल्ली एयरपोर्ट पर थी. पार्टी के काम से बाहर जा रही थी,उन्होंने जैसे ही फोन उठाया, उसने गली देना शुरू कर दिया.उसके बाद कहा कि यहां आओ तो मार देंगे. लगातार पांच से छह बार फोन किया, लेकिन मैं दोबारा फोन नहीं उठाई. अभी श्री नगर जा रही हूं. घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन दे दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार के अनुसार वीणा देवी की शिकायत मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि मानसिक विक्षिप्त युवक ने सांसद को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जांच की जानकारी सांसद को दे दी गई है.गौरतलब है कि तीन महीने पहले ही वीणा देवी के बेटे राहुल राज की सड़क हादसे में मौत हुई है. हालांकि परिवार का कहना था कि उनके बेटे की हत्या कराई गई है. वीणा देवी के पति दिनेश सिंह ने FIR भी कराई थी. उन्होंने साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई थी. वीणा देवी के पति दिनेश सिंह भी जेडीयू एमएलसी हैं.