खेसारी लाल ने किया BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन का ज़ोरदार समर्थन, आ सकते हैं गांधी मैदान!

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन का ज़ोरदार समर्थन किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले टि्वटर) पर ट्वीट करते हुए खेसारी ने हैशटैग #BPSCProtest और हैशटैग #BPSC के साथ पोस्ट करते हुए लिखा है कि “ना जात हूँ, ना पात हूँ… मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूँ!

आप जहाँ खोजियेगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा। मैं ना नौकरी दे सकता हूँ, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूँ, लेकिन मैं अपने क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूँ।

हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं। इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है!

मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं। भगाओ, भागो मत!

खेसारी लाल यादव ने जब एक्स पर यह पोस्ट किया, तो बीपीएससी छात्र-छात्राओं ने जवाब में उन्हें शुक्रिया कहा और उन्हें गांधी मैदान आने का निमंत्रण दिया। अब देखना यह है कि क्या खेसारी लाल यादव जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के गांधी मैदान में चल रहे आमरण अनशन और आंदोलन में शामिल होते हैं और क्या इससे उनके जनसुराज में आने या प्रशांत किशोर के करीब आने का संकेत मिलता है?

Share This Article