सांसद ने चौगाईं CHC का किया औचक निरीक्षण, सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

सीएचसी के औचक निरीक्षण पर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मी तत्पर, सुविधाएं नदारद

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

चौगाई। बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने शनिवार को चौगाईं सीएचसी का आकस्मिक दौरा किया और अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान, अस्पताल के कर्मचारियों की तत्परता देखकर सांसद संतुष्ट दिखे। हालांकि, उन्होंने यह भी देखा कि पीएचसी से सीएचसी में परिवर्तन के बावजूद अस्पताल में सीएचसी के मानक के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड और ईसीजी की सुविधाएं भी नहीं थीं। पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि इन सुविधाओं के लिए तकनीशियनों की भर्ती नहीं की गई है।

सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि वह इस अस्पताल को सीएचसी के मानकों के अनुसार पूरी तरह से सुसज्जित करने के लिए सरकार से संवाद करेंगे और जल्द ही डॉक्टरों तथा अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति कराएंगे। इसके अलावा, उन्होंने अल्ट्रासाउंड और ईसीजी जैसी महत्वपूर्ण जांच सेवाओं को भी शुरू करने का आश्वासन दिया। उनका मानना था कि मरीजों को मानक के अनुसार सभी आवश्यक सेवाएं मिलनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ चौगाईं के राजद नेता बद्री सिंह, नावानगर प्रमुख अंकित यदुवंशी और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मितेन्द्र सिंह, डॉ. पंकज कुमार, बीसीएम विकास कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Share This Article