प्रगति यात्रा: आज मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश, देंगे 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है। इस दौरान वह मुजफ्फरपुर जिले में रहेंगे और यहां के लोगों के लिए करीब 500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आज सुबह 10:40 बजे, मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रामदयालुनगर पहुंचेंगे, जहां वह मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण करेंगे और इसके बाद दिघरा रामपुर साह में प्रस्तावित रिंग रोड का भी जायजा लेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 11:15 बजे वह मुशहरी प्रखंड के नरौली गांव जाएंगे। यहां वह 30 करोड़ की लागत से बने आश्रय स्थल का उद्घाटन करेंगे और बिंदा में मॉडल पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, सीएम दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे।

सीएम नीतीश यात्रा के दौरान जिले में जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए 11 स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इन स्टॉलों पर दीदियाँ अपनी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगी। पहले आठ स्टॉल की योजना थी, लेकिन यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव के बाद तीन और स्टॉल जोड़े गए हैं, जिनमें दीदी अधिकार केंद्र, दीदी की रसोई और मत्स्य पालन शामिल हैं। इन स्टॉल्स पर जीविका दीदियों को ही नियुक्त किया गया है।

सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है, और 1500 पुलिसकर्मियों तथा अधिकारियों की तैनाती की गई है।

कैंसल हो गया था पहला चरण

सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के पहले चरण का कार्यक्रम 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में निर्धारित था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।

Share This Article