सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य एक्शन में हैं. शुक्रवार की रात ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी करने निकल गये.उन्होंने नगर पंचायत के फरार और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए यह अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया निमेज और चंद्रपुरा कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने निमेज,चिकनी,चंद्रपुरा आदि गांव में पुलिस शराब तस्कर,फरार और वारंटी के ठिकाने पर छापामारी की लेकिन कोई बड़ी कामयाबी तो नहीं मिली.इस छापेमारी के दौरान एसपी के साथ डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान थे.
बक्सर के सदर एसडीओ के बाडीगार्ड के साथ मारपीट करते हुए दो युवकों ने उनका पिस्टल छीनने का प्रयास किया है. कलेक्ट्रेट परिसर में हुई इस घटना के आरोपित दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में बाडीगार्ड के आवेदन पर प्राथमिकी करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार की है, जब सदर एसडीओ के साथ उनका बाडीगार्ड चंदन कुमार भी अपने वाहन से कलेक्ट्रेट जा रहे थे. इस क्रम में आंबेडकर चौक से पहले आदित्य विजन के सामने एक स्वीफ्ट डिजायर कार ने सड़क पर जा रहे एक वृद्ध को टक्क्रर मार दिया.घटना के दौरान सदर एसडीओ के निर्देश पर बाडीगार्ड वृद्ध को जाकर उठाया और कार चालक को सही तरीके से गाड़ी चलाने के लिए समझाने पर कार सवार युवकों ने बदतमीजी से बात की.
इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पीछा करते हुए इटाढ़ी निवासी कार चालक मोनू कुमार और उनके बड़े भाई विकास कुमार वहां भी पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए बाडीगार्ड से मारपीट के साथ ही हथियार छीनने का प्रयास किया.घटना को देख स्थानीय पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए शनिवार को न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.