नवादा में साइबर अपराधियों का बड़ा खुलासा, पुलिस ने 5 अपराधी को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

नवादा: नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी फतहा गांव के एक बगीचे में की गई, जहां अपराधी भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगने का काम कर रहे थे। 

मोबाइल और दस्तावेज बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने चार एंड्रॉइड मोबाइल, दो कीपैड मोबाइल, और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वारसलीगंज थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा और एसआईटी टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। 

भाग निकले कुछ अपराधी

डीएसपी महेश चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ अन्य साइबर अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस अब उनकी तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। उनका मुख्य निशाना आर्थिक रूप से कमजोर और जानकारी की कमी वाले लोग थे। 

कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी ने कहा, “साइबर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। जनता को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है ताकि वे ऐसे फ्रॉड से बच सकें।” पुलिस ने जनता से अपील की है कि अनजान कॉल्स और संदिग्ध लोन ऑफर्स से सावधान रहें। यह कार्रवाई साइबर अपराध पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। वहीं डीएसपी ने कहा कि, नवादा पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता हासिल हुई है। 

Share This Article