सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज । जिला परिवहन विभाग साहिबगंज के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में आज कार्यक्रम का आयोजन साहिबगंज जिले के सभी थाना क्षेत्र में किया गया। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वाले का सड़क सुरक्षा के प्रति व्यवहार को बदलना है जिसके लिए सभी वाहन चालकौ को गुलाब फुल एवं माला पहनाकर उन्हें जागरूक किया गया एवं बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों एवं सेफ्टी उपकरण जैसे हेलमेट सीटबेट आदि के साथ सड़क परिवहन के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचा एवं अपनेझ्रदूसरों का अनमोल जीवन को बचाया जा सके।
इसके साथ चेतावनी भी दी गई कि आगे से सड़क सुरक्षा के मानक एवं सेफ्टी उपकरण का उपयोग के साथ नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के अंतर्गत जुमार्ना लगाया जाएगा। साथ ही साथ हैंड बिल, बुकलेट, पंपलेट, एवं सभी योजनाओं के फॉर्म का वितरण किया गया। इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक अभिषेक मुंडा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पाराशर, आईटी सहायक राजहंस एवं सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।