सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राजधानी पटना में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने “क्राइम पेट्रोल” देखकर हत्या की साजिश रची और अपने सबसे करीबी दोस्त की हत्या कर दी। घटना का खुलासा पटना पुलिस ने किया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, पटना के कदम कुआं थाना अंतर्गत जगत नारायण रोड पर किराए के मकान में रहने वाले अनुराग कुमार 30 दिसंबर को अचानक लापता हो गया।
परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और कुछ दिनों बाद अनुराग कुमार का शव उनके करीबी दोस्त अविनाश कुमार के किराए के घर से बरामद किया। पुलिस ने अविनाश कुमार को हिरासत में लिया और पूछताछ की। आरोपित ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह क्राइम पेट्रोल देख कर हत्या की योजना बना चुका था।
अविनाश ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर उसका विवाद था और इसी कारण उसने अपने दोस्त अनुराग को धोखे से घर बुलाया। घर पर चाय पिलाने के बाद, हथौड़े से वार कर अनुराग की हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया। एक व्यक्ति ने अपने सबसे करीबी दोस्त को सिर्फ पैसे के लिए बेरहमी से मार डाला। “क्राइम पेट्रोल” जैसी टीवी शोज को देखकर हत्या की योजना बनाना, यह बेहद चिंताजनक है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है, जहां व्यक्ति की हत्या सिर्फ निजी विवादों के कारण हो सकती है। डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित ने 9 लाख रुपये के लेन-देन विवाद के कारण हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है, और आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।