किसानों का जितना बुरा हाल भाजपा राज में हुआ, उतना कभी नहीं हुआ : आतिशी

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
नई दिल्ली ।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को किसानों के मुद्दे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को एक चिट्ठी लिखी। आतिशी ने इसका कड़ा प्रतिवाद किया। उन्होंने कहा कि जितना बुरा हाल किसानों का भाजपा के समय हुआ, उतना कभी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री आतिशी ने शिवराज के पत्र के जवाब में कहाकि भाजपा का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है, जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो।

जितना बुरा हाल किसानों का भाजपा के समय हुआ, उतना आजतक कभी नहीं हुआ। उन्होंने शिवराज सिंह से कहा कि अपनी कई मांगों को लेकर पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं। आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहिए कि वह किसानों से बात करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी ने अपील की कि किसानों से राजनीति करना बंद कीजिए। भाजपा राज में किसानों पर गोलियां और लाठियां चलाई गईं। उधर, किसानों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसानों की सेहत खराब होने पर केंद्र की भाजपा सरकार को चेताया है।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहाकि पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। इनकी वही मांगें हैं, जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थीं लेकिन उन्हें अभी तक लागू नहीं की। भाजपा सरकार अब अपने वादे से मुकर गई। भाजपा सरकार किसानों से बात तक नहीं कर रही। उनसे बात तो करो। हमारे ही देश के किसान हैं। भाजपा को इतना ज्यादा अहंकार क्यों है कि किसी से बात भी नहीं करते?

उन्होंने कहा कि पंजाब में जो किसान अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं, भगवान उन्हें सलामत रखे लेकिन यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए भाजपा जिÞम्मेदार होगी। देशभर के किसानों की जानकारी के लिए मैं बता दूं कि जो तीन काले कानून केंद्र ने तीन साल पहले किसानों के आंदोलन की वजह से वापस लिए थे, उन्हें ह्लपालिसीह्व कहकर केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से दोबारा लागू करने की तैयारी कर रही है। इस पालिसी की कॉपी उनके विचार जानने के लिए केंद्र ने सभी राज्यों को भेजी है।

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने आज लिखे पत्र में मुख्यमंत्री आतिशी को सलाह दी है कि दिल्ली सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार की योजनाएं लागू करे। चौहान ने पत्र में दिल्ली सरकार से किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही केंद्र की योजनाओं को लागू करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार किसानों के प्रति बेहद उदासीन है और संवेदनहीन है।

पत्र में आरोप लगाया है कि केजरीवाल और आतिशी ने कभी भी दिल्ली के किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए। केजरीवाल ने हमेशा चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी घोषणा कर राजनीतिक लाभ लिया है। सरकार में आते ही सिर्फ अपना रोना रोया है । दस वर्ष से दिल्ली में आआपा की सरकार है। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हमेशा किसानों के साथ धोखा किया है।

Share This Article