सिटी पोस्ट लाइव
पीरो। भोजपुर जिले में एक आपसी विवाद सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस पर घर के अंदर से पथराव किया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गई। इस दौरान पुलिस ने घर में मौजूद महिलाओं पर लाठियों से हमला किया और गुस्से में आकर महिलाओं को मुक्के भी मारे। जानकारी के अनुसार, पुलिस घर में दाखिल होने पर कुत्ते के हमले का शिकार हुई, जिससे थानेदार को चोटें आईं। यह घटना गुरुवार शाम को पीरो थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में हुई।
दो पुलिसकर्मी और एक राहगीर घायल
इस पथराव में दो पुलिसकर्मियों और एक राहगीर को मामूली चोटें आईं। हंगामे के दौरान पीरो के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों का इलाज पीरो अस्पताल में किया जा रहा है। पीरो के सीओ लखेंद्र कुमार ने बताया कि 10 डिसमिल जमीन को लेकर दो रिश्तेदारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह जमीन कलावती देवी से पीरो निवासी रामाधार प्रसाद ने खरीदी थी, जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका था।
जमीन के सीमांकन के लिए गई थी पुलिस
इस विवाद में कलावती देवी के देवर त्रिवेणी प्रसाद और उनके परिवार ने जमीन को अपना बताते हुए कोर्ट में मामला दर्ज किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। सीओ ने बताया कि रामाधार प्रसाद ने जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद पुलिस बल के साथ गुरुवार को सीमांकन कराने के लिए पहुंचे थे। पुलिस टीम जेसीबी और ट्रैक्टर पर ईंट और दीवार बनाने के सामान के साथ मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने त्रिवेणी प्रसाद के बंद घर का गेट खोलने की कोशिश की, तो घर से पथराव शुरू हो गया।
पुलिस ने मेन गेट उखाड़कर किया घर में प्रवेश
पथराव के बाद पुलिस ने जेसीबी से घर का मुख्य दरवाजा उखाड़ दिया और घर में प्रवेश किया। इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग किया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। सीओ ने बताया कि जमीन का सीमांकन कर पुलिस की मौजूदगी में वहां दीवार बनाकर घेराबंदी की गई। इस दौरान मौके पर करीब दो घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। पीरो अनुमंडल के सीओ लखेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।