सिटी पोस्ट लाइव
अनगड़ा । ओरमांझी रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी का 83वां जन्मदिन प्रेरणा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार की सुबह से ही उनके आवास राम भवन दड़दाग में समर्थकों, शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। जिन्होने श्री चौधरी से मिलकर उन्हे जन्मदिन की बधाई व शुभकामना देकर उनके सतत सक्रिय व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। लोगों ने पौधा, बुके, डायरी, किताबें और अंगवस्त्र उन्हे भेंट किए। मुख्य कार्यक्रम झारखंड नागरिक विकास परिषद के बैनर तले आर.टी.सी.कॉलेज, दड़दाग के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया।
जिसमें राज्यसभा सांसद प्रो.आदित्य प्रसाद साहु,बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी, सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो, कांके विधायक सुरेश बैठा, जिप सदस्य, कमिश्नर मुंडा, सरिता देवी, अनुराधा मुंडा, उप प्रमुख ओरमांझी रिजवान अंसारी, नामकुम उप प्रमुख वीणा देवी, शिक्षाविद डॉ.पारस नाथ महतो, डॉ.रूद्र नारायण महतो, श्यम नारायण महतो, सोमनाथ महतो, संतोष महतो, प्यारे लाल महतो, मनरखन महतो, डॉ. धनेश्वर महतो, पूर्व उप प्रमुख मुंतजीर अहमद रजा, जुगेश महतो,अनिल कुमार महतोसहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में समाज में बेहतर काम करने वाले पत्रकार, किसान, समाजसेवी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मजबूल खान, सुनील नायक, सरस्वती सुमन जैसे कलाकारों तथा छऊ नृत्य कलाकारों ने उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। मौके पर केक काटा गया और गीतों के जरिए कला कारों ने पूर्व सांसद को शुभकामना दी।कार्यक्रम में स्वागत भाषण नागरिक विकास परिषद के उपाध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन सिन्हा तथा शानदार संचालन शैलेन्द्र मिश्र ने किया।