बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर 3 जनवरी को बिहार बंद

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे 13 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठकर विरोध जता रहे हैं। इसी बीच, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अभ्यर्थियों के समर्थन में लगातार आवाज उठा रहे हैं। अब उन्होंने 3 जनवरी, शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। बिहार बंद के दौरान राज्य के राष्ट्रीय उच्च मार्ग, राज्य उच्च मार्ग और ट्रेनें रोकने की योजना बनाई गई है।

पप्पू यादव ने इस बारे में अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी और छात्रों से समर्थन की अपील की। इससे पहले, 25 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने यह स्पष्ट किया था कि अगर सरकार ने पूरी बीपीएससी परीक्षा को रद्द नहीं किया तो वह जनवरी के पहले सप्ताह में बिहार बंद करेंगे। बीपीएससी परीक्षा का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। 4 जनवरी को बीपीएससी बापू परीक्षा केंद्र का री-एग्जाम की तिथि जारी की जा चुकी है।

वहीं इस री-एग्जाम रद्द कराने को लेकर बिहार के कई प्रमुख छात्र संगठनों ने 3 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने का ऐलान किया है। इन संगठनों का मुख्य उद्देश्य बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द कराना है। छात्र संगठनों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हालत में बिहार की पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए।

इन संगठनों ने यह घोषणा कल रात एक मसाल जुलूस निकालकर की। जुलूस के दौरान छात्रों ने नारेबाजी की और अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। छात्रों का कहना है कि यह उनकी भविष्यवाणी का सवाल है, और वह 3 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार हैं। बता दें कि 4 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द करने के लिए बैठक आयोजित की गई है, लेकिन छात्र संगठन ने उससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है।

छात्र संगठनों का गुस्सा और उनके भविष्य को लेकर चिंता साफ झलक रही है। इस आंदोलन को लेकर पूरे राज्य में माहौल गरम हो गया है, और अब सभी की नजर इस प्रदर्शन पर है कि क्या सरकार छात्रों की मांगों को स्वीकार करेगी।

Read Also: बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे प्रशांत किशोर

Share This Article