पुलिस ने नशे के धंधेबाजों पर की कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ 2 गिरफ्तार

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रांची ।
एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी अमरूद बगान मैदान के पास अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री हो रही है। इसकी जानकारी ररढ ने सिटी रढ को दी। जिसके बाद कोतवाली ऊरढ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मिली जानकारी के आधार पर गठित टीम ने लाह कोठी अमरूद बगान के पास छापेमारी की। ऐसे में पुलिस बल को देख कर कुछ लोग भागने लगे। इनमें से 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों में बाबा हॉस्पीटल गली रातू रोड के बुढी सेन्टर गली निवासी विक्रम यादव के 19 वर्षीय पुत्र हिमांशु यादव उर्फ लालु यादव और चुड़ी सेन्टर गली के रहने वाले 21 वर्षीय सुशान्त यादव उर्फ विक्की यादव शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवकों की तलाशी ली। पुलिस को इस तलाशी में हिमांशु के पास से 01 प्लास्टिक के पुड़िया में सिल्वर फाईल में लपेटा हुआ कुल 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया, जिसका वजन करीब 1.20 ग्राम है। इसके अलावा हिमांशु के पास से पुलिस ने लोहा का देशी पिस्तौल, 1300 नकद और एक नीले रंग का रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया है।

वहीं, पुलिस को पकड़ाये एक अन्य व्यक्ति सुशान्त यादव से 01 प्लास्टिक की पुड़िया में सिल्वर फाईल में लपेटा हुआ 9 पुडिया ब्राउन शुगर मिला है, जिसका वजन करीब 0.70 ग्राम है। पुलिस की पकड़ में दोनों आरोपियों ने जब्त किये गये पुड़िया में नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर होने की बात स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि वो ब्राउन शुगर को किसी भाभीजी से सासाराम से खरीद-बिक्री करने का काम किया करते थे। इस सबंध में दोनों युवकों पर सुखदेवनगर थाना में आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article