सिटी पोस्ट लाइव
रांची । रांची झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव के दसवें दिन लगभग 21 हजार टिकट बिके। मेले में 24 हजार से अधिक लोगों ने महोत्सव का आनंद लिया। हालांकि पूर्व निर्धारित प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहे, फिर भी आगंतुकों का उत्साह कम नहीं हुआ। रविवार को एनसीसी के 2 झारखंड एयर विंग कैडेट्स ने महोत्सव का भ्रमण किया. वे कोकून से रेशम, लाह से चूड़ियां, पुनी से सूती वस्त्र और मिट्टी से बर्तन बनाने की जीवंत प्रदर्शनी देखकर अभिभूत हुए।
साबरमती आश्रम का मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र साबरमती आश्रम का मॉडल भी आकर्षण का केंद्र रहा। हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय के स्टॉल पर भागलपुर, असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के हैंडलूम कपड़े और ब्लॉक प्रिंटिंग की साड़ियों, सूटों, दुपट्टों और फैब्रिक्स की भारी मांग रही. झारखंड माटी कला बोर्ड के स्टॉल पर मिट्टी के आकर्षक बर्तन, टेराकोटा ज्वैलरी और हैंगिंग बेल लोगों को खूब पसंद आए।
महोत्सव में बुजुर्गों के लिए मुफ्त ई-रिक्शा और छोटे बच्चों के लिए बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था की लोगों को पसंद आई। महोत्सव परिसर में चलंत एटीएम भी उपलब्ध था। सुरक्षा के लिए मेला परिसर को कैमरे की निगरानी में रखा गया है। सुरक्षाकर्मी मेले की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखें।