सिटी पोस्ट लाइव
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके घर में घुसकर दबंग ने राइफल दिखाकर दुष्कर्म किया। यह घटना तब हुई जब महिला अपने पति और छह बच्चों के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। आरोपी नीरज ठाकुर (40) दीवार के सहारे घर में घुसा और महिला को राइफल की नोक पर रसोई में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के चीखने पर परिजनों की नींद खुली, जिससे आरोपी ने राइफल, कपड़े और मोबाइल छोड़कर फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजय कुमार ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी और बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपी घटना के बाद से फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें उसे तलाश रही हैं।