तेजस्वी यादव दोबारा बनेंगे पिता, लालू परिवार में गूंजेगी खुशियां

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर जल्द ही खुशियों की बौछार होगी, क्योंकि वह फिर से पिता बनने जा रहे हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव प्रेग्नेंट हैं, और फिलहाल कोलकाता में आराम कर रही हैं। इस खुशखबरी से लालू-राबड़ी परिवार में उत्साह का माहौल है, और सबसे ज्यादा खुशी उनके माता-पिता, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को हो रही है।

तेजस्वी यादव अपनी राजनीतिक यात्रा को समाप्त कर जल्द ही कोलकाता जाएंगे, जहां वह अपनी पत्नी के पास न्यू ईयर मनाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव पहले ही कोलकाता जाने की योजना बना चुके थे, लेकिन राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण उन्हें यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी। बता दें मार्च 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे। उस समय उनकी बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम लालू यादव ने कात्यायनी रखा। उस समय तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे, और उनके परिवार को ईडी और सीबीआई की पूछताछ का सामना भी करना पड़ा था।

तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी 9 दिसंबर 2021 को दिल्ली में हुई थी। विवाह समारोह दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर आयोजित किया गया था। पहले दोनों की सगाई हुई थी, और फिर परिवार के समक्ष तेजस्वी और राजश्री ने अग्नि के सात फेरे लिए थे। इस कार्यक्रम में उनके पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, भाई तेजप्रताप यादव और UP के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए थे।

तेजस्वी और उनकी पत्नी की दोस्ती बचपन से थी। दोनों डीपीएस, आरके पुरम में साथ पढ़े थे। 2014 में दोनों करीब आए, और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। तेजस्वी लालू-राबड़ी के सबसे छोटे संतान हैं, और सूत्रों के मुताबिक, उन्हें अपने माता-पिता को शादी के लिए मनाने में काफी समय लगा था। कहा जा रहा था कि लालू यादव इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, और शायद इसीलिए उन्होंने अपनी शादी में कई करीबी रिश्तेदारों को आमंत्रित भी नहीं किया था। राजश्री, चंडीगढ़ के एक व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं।

Share This Article